जैसे-जैसे बैंकों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की पंहुच बढ़ी है, घर बैठे बैंक सेवाओं का अनुभव बहुत अच्छा हुआ है। बैंक की नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप्प एवं Call/SMS सेवाओं के माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने खाते की जानकारियां हासिल कर पाते हैं। सुचारू रूप से बैंक सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि ग्राहक समय-समय पर अपने खाते में KYC (आधार-पैन) अपडेट करवाते रहें। खाते में हमेशा चालू मोबाइल नंबर जोड़कर रखें। इन सबके अलावा एक चीज है जो आजकल काफी लोकप्रिय हो रही है- अपने खाते में ईमेल आईडी अपडेट करना। बैंक खाते से ईमेल आईडी जोड़ने के कई फायदे हैं- खाते का स्टेटमेंट आपको हर महीने ईमेल पर मिलता रहेगा। ईमेल के माध्यम से आप अपने KYC डॉक्यूमेंट भेज सकते हो। बैंक, रजिस्टर्ड ईमेल से ही KYC स्वीकारते हैं। बहुत बार होता है कि आपको मोबाइल पर बैंक का OTP या तो मिलता नहीं या फिर देर से मिलता है। आजकल बैंक, मोबाइल के साथ साथ ईमेल पर भी OTP भेजते हैं। अतः खाते में ईमेल आईडी जुड़ी है तो इस समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। बैंक-नियमों में बदलाव की सूचना मिलती रहेगी। नए एटीएम कार्ड व चेक बुक जारी होने की सूचन...
Comments
Post a Comment