YONO SBI: ऐप्प एक, काम अनेक | SBI नेट बैंकिंग के फायदों को समझें | You Only Need One | योनो ऐप्प के फायदे | SBI Net Banking | YONO SBI | YONO Lite SBI

यह लेख पढ़कर आप आश्चर्यचकित होने वाले हो. इसमें SBI की नेट बैंकिंग के बारे में बहुत बारीकी से समझाया गया है, वो भी आसान वीडियो ट्यूटोरियल के साथ। जिसे जानकर आप कहोगे- "अच्छा तो बैंक का ये काम भी घर बैठे कर सकते हैं!"

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने YONO SBI मोबाइल ऐप्प लॉन्च करके डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। इसके नाम(YONO- You Only Need One) से ही स्पष्ट है कि आपको अपनी सारी फाइनेंसियल जरूरतों के लिए बस एक ही मोबाइल ऐप्प रखने की आवश्यकता है- योनो।

साधारण बैंकिंग सेवाओं(बैलेंस देखने से लेकर फंड ट्रांसफर तक) के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड, बीमा, म्यूच्यूअल फण्ड एवं शेयर बाजार में निवेश भी आप इसी ऐप्प से मैनेज कर सकते हो।

चलिए तो अब हम देखते हैं कि YONO SBI ऐप्प के माध्यम से आप घर बैठे कौन-कौनसी सेवाओं का आनन्द ले सकते हो। साथ ही YONO Lite SBI ऐप्प एवं SBI की नेट बैंकिंग की वेबसाइट onlinesbi.com पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी हासिल करेंगे.


❤ सर्वप्रथम हम जानेंगे कि घर बैठे SBI नेट बैंकिंग कैसे चालू करें-


❤ अगर आप नेट बैंकिंग के यूजरआईडी-पासवर्ड भूल गए हैं तो आसानी से रिकवर करें-


❤  यूजरनेम जानने का बेहद आसान तरीका-


❤ लॉग इन पासवर्ड रिसेट या रिकवर करें आसानी से-


❤ प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हो या बदलना चाहते हो तो देखें ये विडियो-


❤ योनो एप्प में रजिस्टर करने के तीन आसान तरीके-


❤ अगर आप SBI नेट बैंकिंग का इस्तेमाल पहले से  कर रहे हो तो आसानी से योनो में लॉग इन करें-



❤ अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो घर बैठे योनो एक्टिवेट करें आसानी से-


❤ अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो भी योनो एक्टिवेट करना मुश्किल नहीं है, देखें ये विडियो-



अब हम देखेंगे की SBI नेट बैंकिंग के तीन माध्यमों (onlinesbi.com, YONO SBI तथा YONO Lite SBI) का इस्तेमाल करके हम वो क्या-क्या काम घर बैठे कर सकते हैं, जनके बारे में इतने दिन अनजान थे और वो  समय बचा सकते हैं जो बैंक का चक्कर काटने में व्यर्थ जाता है.



◆ मनचाहे पते पर चेक बुक मंगवाना | योनो से आवेदन करें घर बैठे-


◆ एटीएम कार्ड भी आवेदन करें घर बैठे-


◆ फॉर्म 15G/H भरना-


◆ जरूरत पड़ने पर हाथों हाथ एटीएम कार्ड ब्लॉक करना-


◆ बचत खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना-


◆ खाते में ईमेल आईडी जोड़ना-


◆ खाते का स्टेटमेंट डाऊनलोड करना-


◆ खाते में पैन कार्ड लिंक करना-


◆ 20 लाख का दुर्घटना बीमा मात्र 2 रुपये 74 पैसे के प्रतिदिन खर्च पर-


◆ SBI में FD बनाएं घर बैठे योनो एप्प पर-


 योनो एप्प का MPIN चेंज करना सीखें-


 अपने SBI के क्रेडिट कार्ड को योनो से लिंक करें-


 अपने SBI क्रेडिट कार्ड का बिल भरें योनो से-


 दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल भी योनो से भर सकते हो, ये बहुत ही आसान है-


 किसी भी बैंक के फ़ास्टैग को योनो से रिचार्ज करना है बहुत ही सरल-


 दुकान पर लगे QR कोड को योनो से स्कैन कर फटाफट पेमेंट करें. इसके लिए अब आपको अलग एप्प रखने की जरुरत नहीं है-


 योनो से मोबाइल रिचार्ज-


 योनो से DTH रिचार्ज-


◆ अपने ही किसी दुसरे बचत खाते अथवा लोन खाते में फण्ड ट्रान्सफर करना सीखें-


 SBI टू SBI फंड ट्रान्सफर | यानि कि जिसको पैसा भेज रहे हो उसका खाता SBI में ही है तो ये विडियो देखकर तरीका समझें-


 SBI टू Other Bank फंड ट्रान्सफर | मतलब कि अगर सामने वाला खाता किसी दूसरे बैंक का है तो ये विडियो देखें-


 पोस्टपेड मोबाइल का बिल भी योनो से भरा जा सकता है-


 अगर आप इनकम टैक्स भरने या किसी और मकसद से अपना इंटरेस्ट सर्टिफिकेट लेने बैंक जाते हो तो ये विडियो देखकर अपना अमूल्य वक्त बचा सकते हो-


◆ अपने बचत खाते में नॉमिनेशन करना है तो वो भी घर बैठे हो जाएगा-


 TDS सर्टिफिकेट डाउनलोड करें योनो से-


 YONO CASH की मदद से बिना एटीएम कार्ड प्रयोग किए एटीएम मशीन से पैसा निकलना हुआ बहुत ही आसान-


◆ एक और तरीका है बिना कार्ड के पैसा निकलने का | एटीएम मशीन पर QR कोड स्कैन करके-


 बहुत कम लोग अपने SBI खाते में घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज करने का तरीका जानते हैं-


 YONO Lite से चेक बुक आवेदन करना सीखें-


 अगर आप ना तो योनो लाइट चलाते हो और ना ही योनो, तो भी चेक बुक आवेदन कर सकते हो घर बैठे और मंगवा सकते हो मनचाहे पते पर-


 SBI एटीएम कार्ड के पिन बनाने का ये तरीका भी बहुत कम लोग जानते होंगे. जिसमें ना तो आपको एटीएम पर जाना है और ना ही ब्रांच. बिस्तर पर लेटे-लेटे पिन जनरेट करें-


 योनो से अपने एटीएम कार्ड की लिमिट और यूसेज आसानी से मानेगे कर सकते हो. जैसे कि अगर ई-कॉमर्स वेबसाइट (अमेज़न, फ्लिप्कार्ट आदि) पर शॉपिंग करने में दिक्कत आ रही है तो ये विडियो आपके लिए काम का है-


 LPG गैस सिलेंडर बुक करें योनो से. जी हां, आपने सही पढ़ा. अब गैस टंकी बुक करने के लिए भी अलग एप्प रखने की आवश्यकतानहीं है-


 SBI के सर्विस चार्ज को समझें ताकि उनसे बचा जा सके-


 SBI में Positive Pay System का उपयोग करें योनो से-


◆ पॉजिटिव पे सिस्टम की सुविधा योनो लाइट एप्प पर भी उपलब्ध है-



◆ बहुत से ग्राहक अपने PPF खाते को एक्सटेंड करवाने के लिए भी बैंक का चक्कर मारते हैं. जबकि ये घर बैठे चुटकियों में होता है-


 घर बैठे खरीदें सोवरिन गोल्ड बोंड-


 अपने बचत खाते  में Auto Sweep सुविधा के लिए भी बैंक जाने की जरुरत नहीं है. ऑटो स्वीप मतलब आटोमेटिक FD बनने वाला सिस्टम-



Comments

Popular posts from this blog

SBI YONO | You Only Need One | एप्प एक काम अनेक | SBI Internet Banking के फायदे

SBI Account email KYC | Add email to your Bank Account